Corona पर Rahul Gandhi का Modi Government पर फिर Attack, इस बार लेट लतीफी का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2020-03-24 5

Corona is not taking the name of the havoc. So far 525 people have been found positive in the country. Out of this, 9 people have died. On the other hand, the politics of the Congress is also continuing. Former Congress president Rahul Gandhi continues to have political attacks. Former Congress president Rahul Gandhi accused the Modi government of late in the battle with Corona. Rahul said that we had time for preparation. But we did not prepare seriously on time.

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 525 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वही दूसरी ओर कांग्रेस की सियासत भी जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का लगातार सियासी अटैक जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से जंग में मोदी सरकार पर लेट लतीफी करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि हमारे पास तैयारी का वक्त था,. लेकिन हमने समय पर गंभीरता से तैयारी नहीं की.

#RahulGandhi #Coronavirus #oneindiahindi